अनुग्रह नारायण सिंह

अनुग्रह नारायण सिंह को ” बिहार विभूति ” के नाम से जाना जाता है , आपका जन्म 18 जून 1887 को बिहार के तत्कालीन गया जिले में हुआ था ।

एक बालक के रूप में ही उनके अंदर देशभक्ति के गुण दिखाई देते थे ।अपने शैक्षणिक कल से ही वे महात्मा गांधी की अनुयाई रहे ।

सन1917 में महात्मा गांधी के आवाहन पर उन्होंने चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के लिए अपनी कानूनी प्रेक्टिस छोड़कर उसमें भाग लिया ।अपने देशभक्ति के कारण होने 1933  में 15 महीने का करवास हुआ ।स्वतंत्रता के बाद के बाद आप बिहार के उपमुख्यमंत्री बने उन्होंने पहली बार बिहार सरकार महात्मा गांधी के मूल्य की आधार पर चलाई तथा कृष्ण सिंह और अनुग्रह बाबू ने मिलकर बिहार को एक नई ऊंचाई तक पहुंचने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।

इस तेजस्वी महापुरुष का निधन 5 जुलाई 1957 को उनके निवासी स्थान पटना में बीमारी के कारण हुआ ।

भारत और बिहार उनके कार्यों के लिए के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा।