ए ओ ह्यूम
इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को एक रिटायर्ड ब्रिटिश अफसर एलन ऑक्टेवियन ह्यूम की थी , इनका उद्देश्य भारत के पढ़े-लिखे लोगों की आवाज ब्रिटिश शासको तक पहुंचाना था।
इंग्लैंड में जन्मे ए ओ ह्यूम को एक सिविल सर्वेंट के रूप में उत्तर प्रदेश के इटावा में पोस्टिंग मिली थी, आप जनता के सीधे संपर्क में रहते थे और उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी काम किया, एग्रीकल्चर रिफॉर्म इन इंडिया नामक पंपलेट पब्लिश करने पर 1879 में उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई ,किंतु वह लगातार भारतीयों को के लिए काम करते रहे इसके प्रभाव के कारण उनके सुझावों को अंग्रेज सरकार मानने लगी थी ।
भारत माता की सेवा करने वाले इस महान व्यक्ति की मृत्यु यूनाइटेड किंगडम लंदन में 31 जुलाई 1912 को 83 वर्ष की आयु में हुआ