असित रंजन भट्टाचार्य

असित रंजन भट्टाचार्य का जन्म 4 अप्रैल 1915 को हुआ था,इनके जन्म स्थान की विषय में इतिहासकारों को ज्यादा ज्ञात नहीं है , क्योंकि इन्होंने अपने आप को शुरू से गुमनाम रखा  जिसके पीछे इनकी मनसा ब्रिटिश पुलिस से दूर रहकर अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को चलते रहने की थी , जिससे उनके परिवार पर दबाव न आए।

 इस कारण इतिहास में उनके बारे में बहुत कम वर्णन मिलता हैं ।

31 मार्च1933को हबीबगंज में अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ एक डकैती हुई जिसमें  भट्टाचार्य जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , इसके बाद इनको गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या तथा डकैती के आरोप में 2 जुलाई 1934 को सिलहट जेल में इस महान सपूत को फांसी पर लटका दिया गया ।

केवल 19 वर्ष की आयु में भारत माता के चरणों में अपने शीश का बलिदान देने वाले महान असित  रंजन भट्टाचार्य भारत माता के उन लाडलेक्षसपूतों में से एक हैं जिस पर हर देशवासी को गर्व है।