अन्ना मणि
अन्ना मणि भारतीय भौतिक और मौसम वैज्ञानिक थी, आपका जन्म 23 अगस्त 1918 को केरल में हुआ ।अन्ना मणि ने मौसम विज्ञान से जुड़े हुए कई उपकरण का डिजाइन तैयार किया तथा सौर विकरण , ओजोन और पवन ऊर्जा पर कई शोध पत्र पड़े उन्हें वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत की शुरुआती पैरोकार के रूप में जाना जाता है।
अन्ना मणि ने सदैव गांधीवादी मूल्यों का पालन करते हुए सदैव खादी के कपड़े पहना करती थी ।
सन 1987 में उनको रामनाथन मेडल से सम्मानित किया गया ।
देश सेवा के लिए उन्होंने शादी नहीं की ,इस महान मौसम वैज्ञानिक का जन्म की मृत्यु 82 साल की उम्र में 16 अगस्त 2001 को तिरुवनंतपुरम में हो गई ।
भारतीय मौसम विज्ञान मे उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा , मौसम की जो सही और सटीक जानकारी आज हमको प्राप्त होती है उसमें अन्ना मणि का बहुमूल्य योगदान है।
अन्ना मणि को भारत मौसम महिला के नाम से भी जाना जाता है।